RATRIYE KAVI SAMMELAN

RATRIYE KAVI SAMMELAN

शेष साहित्य सदन पपरोला एवं राष्ट्रीय कवि संगम हिमाचल प्रदेश द्वारा क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों में से एक Viveka Foundations Public School Mansimbal (Palampur) HP में आयोजित विशेष कवि सम्मेलन में विद्यालय की संस्थापक एवं Managing Director  श्री मती कुसुम राणा जी को एक टोपी और शाल भेंट कर सदन की अध्यक्षा श्रीमती सुरेश लता अवस्थी जी एवं वरिष्ठ सदस्य श्री मती उषा कालिया जी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्रिगेडियर सतीश शर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा शर्मा जी ने भी मंच को गौरवान्वित किया। इनके साथ सादगी की मूर्ति Col S S Rana ji School के Chairman भी अन्य सैनिक अधिकारियों एवं बच्चों के अविभावकों संग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षाविद् श्री पंजाब सिंह राणा जी की गौरवमई उपस्थिति भी अच्छी लगी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें भी सपत्नीक सम्मानित किया गया।

विद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और कविता पाठ भी किया। इस कार्यक्रम में शेष साहित्य सदन पपरोला एवं राष्ट्रीय कवि संगम हिमाचल प्रदेश के लगभग 30 कविवृंद द्वारा अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। इनके अतिरिक्त विद्यालय का सम्पूर्ण गुरुकुल ( Teaching Faculty) द्वारा आए हुए साहित्यकारों एवं आमंत्रित अतिथियों के सत्कार में बहुत ही उत्साहित होकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। 

विद्यालय के छात्रों छात्राओं का व्यवहार स्वयं में प्रशंसनीय था जो इस बात का परिचायक था कि उन्हें किस तरह के संस्कार शिक्षा के साथ-साथ दिए जा रहे हैं। 

यहां से पढ़ कर निकले छात्र अब भारतीय सेना, नौसेना में 
अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय  इस बात के लिए हार्दिक बधाई का हकदार है।

अच्छा ज्ञान ही अच्छे नागरिक बनाता है और अच्छे नागरिक 
ही राष्ट्र बनाते हैं। भारतवंशी विश्व में ऊंचे पदों पर आसीन हैं तो केवल अच्छी शिक्षा के बल पर।

Quality Education से जीवन के हर क्षेत्र में स्वयं चरित्र में व्यवहार में संस्कार में बदलाव लाया जा सकता है। 

इस सफल आयोजन के लिए मैं विद्यालय प्रबंधन को शेष साहित्य सदन पपरोला एवं राष्ट्रीय कवि संगम हिमाचल प्रदेश की ओर से पुनः हार्दिक बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं।

Instead of information based education it should be Transformation based and Viveka Foundations Public school Mansimbal is doing it in a fine manner.